वाल्मीकियो जागो कलम ✍️ पकड़ो
भारत में सफ़ाई करने वाले विशेष जाति भंगी, मेहतर , वाल्मीकि के लोग होते हैं । मगर क्यों होते हैं आज इसका शोध करना ज़रूरी है ? आदिकाल में सेना में रहकर देश को बाहरी ख़तरों से रोकते थे ,सीमाओं को सुरक्षित रखते थे ,उनको एक षड्यंत्र के तहत ग़ुलाम व घिनोना काम करने के लिए विवश किया । भारत आज इसलिए गंदगी से भरा हुआ है क्योंकि 135 करोड़ लोगों का गंद एक जाति के लोग कैसे साफ़ कर सकते हैं ? भारत में जातिगत भेदभाव व ऊँच नीच की भावना कुट कुट कर भरी हुई है की सफ़ाई एक जाति का ही काम है अब एक घटिया रोज़गार का ज़रिया बना हुआ है । पीठ पीछे सामान्य लोगों की मानसिकता दिखाई पड़ती है जब कोई सफ़ाईकर्मी आता है कुछ ज़्यादा नही बोलते क्योंकि उनको डर है अन्यथा वो गटर की दुर्गंध सूंघते रहेंगे । जाने के बाद अपमान करने और औक़ात दिखाने में कमी नही छोड़ते ।इस अमानवीय काम का त्याग ही समाज को गतिशील कर सकता है कुछ कारण व निवारण बाबा शाहेब के मिशन व भारत को एक महान राष्ट्र बनाने में उपयोगी होंगे । शारीरिक ताकतवर लोगों का इतना अपमान क्यों कब और कैसे हुआ और इससे उभरने के कुछ ...