हिन्दू कोड बिल क्या था ?
hindu code bill draft |
हिन्दू समाज की जनसँख्या भारत में 80 % है यह समाज जातियों और उपजातियों में बंटा हुआ, हर जाति, उपजाति के अपने सामजिक नियम व नियमों की जटिलता में झकड़ा हुआ था ! असभ्य ,धार्मिक कर्मकांडो में फँसा हुआ मानव समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा, समाज में ऊँच नीच की वजह से भारत बहुत बार ग़ुलाम हुआ । इस बुराई का स्थाई समाधान करने के लिये हिंदू कोड बिल का प्रतिपादन हुआ ।
बाबा साहेब Dr. भीम राव आंबेडकर आज़ाद भारत के प्रथम केंद्रीय कानून मंत्री ने भारत के बहुसंख्यक हिन्दू समाज को एक सभ्य व् शिक्षित समाज बनाने के लिए हिन्दू कोड बिल ड्राफ्ट को तैयार किया ! आंबेडकर जी को ये भलीभांति मालूम था की भारत की उन्नति हिन्दू समाज की कुरीतियों को खत्म किये बिना नहीं हो सकती.
बाबा साहेब ने तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को जब हिन्दू कोड बिल का ड्राफ्ट सौंपा तो नेहरू जी ने इस जोखिम को उठाने से मन कर दिया !
Dr. राजेंद्र प्रसाद , सरदार वल्लभ भाई पटेल , श्यामा प्रशाद मुख़र्जी व् अन्य हिंदूवादी नेताओं ने इस बिल का पुरजोर विरोध किया और बिना बिल पास हुए डॉ आंबेडकर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया ! डॉ आंबेडकर को हिन्दुओ का दुश्मन और भारत विरोधी के नारों के साथ देश में जगह जगह उनके पुतले फूंके गए ! यही हिन्दू कोड बिल बाद में टुकड़ो -टुकड़ो में संसद से पास किया गया ! हिन्दू समाज को एक सिविल लॉ में लाना हिन्दू समाज के लिए अनेकता में एकता पैदा करने जैसा ही लगता है !
हिन्दू कोड बिल के कुछ मुख्य फायदे
1. इस बिल के पास होते ही हिन्दू समाज की महिलाओ को जमीन जायदाद में समान अधिकार मिला
2 महिला व् पुरुष अगर उनका वैवाहिक जीवन अस्थिर है , तलाक ले सकते हैं !
३. विधवा व् तलाक़शुदा औरत व् पुरुष को दोबारा विवाह का अधिकार मिला !
4. हिन्दुओं में अंतर्जातीय विवाह को मंजूरी मिली !
5 . हिन्दू महिलाओं को पुरुषों के समान हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अधिकार मिला जैसे शिक्षा ,नौकरी इत्यादि !
आज हिन्दू समाज ज्यादा सभ्य , प्रगतिशील , विचारवान होकर आगे बढ़ रहा है उसके पीछे बाबा साहेब की दूरगामी सोच ही है ! बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन भारतीय समाज में बुराईयों को खत्म करने में लगा दिया ! जैसे जैसे समय आगे बढ़ेगा बाबा साहेब के विचारों पर और प्रकाश डालना शेष है ! भारत के लाल , हिन्दू समाज के महान समाजसुधारक डॉ आंबेडकर को सत् सत् नमन !
Nice awareness of this lesson
जवाब देंहटाएं