भारत विश्व में सबसे धनी देश मंदिरों में जमा सम्पत्ति, और विश्व में शिक्षा जगत में सबसे गरीब व पिछड़ा है
भारत में धार्मिक स्थल की गणना के अनुसार बीस लाख मंदिर है और तीन लाख मस्जिद हैं जो सरकारी आँकड़ो में पंजीकृत है अनगिनत गली मोहल्लों में धार्मिक स्थल हैं जिनका आँकड़ा सामने नही आया है ।
भारत में 1.50 लाख केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा संचालित स्कूल ,विशविद्यालय व् कालेज हैं ।आम भारतीय नागरिक को अपने ज्ञान वर्धन करने में आसानी हो जाएगी की भारत कैसे विश्व गुरु बनेगा ? भारत विश्व में मंदिरों की संपत्ति मामले में सबसे धनी देश है इसके विपरीत शिक्षा जगत में सबसे गरीब व पिछड़ा राष्ट्र है
भारत की शिक्षा का वार्षिक बजट लगभग एक लाख करोड़ है ।
भारत सरकार यूजीसी के माध्यम से 48 केंद्रीय विश्वविद्यालय चलाती है 2017 के आँकड़ो के अनुसार 789 राज्य सरकारों द्वारा विश्वविध्यालय व 37204 कालेज हैं ।
निम्नलिखित कुछ सबसे धनी मंदिरों की सूची इस प्रकार है
Top 10 Richest Temple in India
1. Padmanabhaswamy Temple Thiruvananthapuram Kerla
ये विष्णु मंदिर केरल की राजधानी में स्थित है भारत का सबसे धनी मंदिर है इसकी कुल सम्पत्ति रूपे 300 लाख करोड़ है जो मुकेश अम्बानी की सम्पत्ति से भी ज़्यादा है । ये मंदिर विष्णु देवता को सम्पर्पित है और सम्पूर्ण भारत की कम से कम 15 साल के वार्षिक बजट को अपने अंदर समाए हुए है ।
2. Venkateswara Temple Tirupati
इस मंदिर में लगभग एक लाख लोग हर रोज़ आते हैं इसके पास 52000 किलोग्राम सोने के आभूषण है जो हज़ारों सालों से जमा हो रहा है जिसकी वर्तमान क़ीमत रूपे 200 लाख करोड़ है और हर साल 3000 किलोग्राम सोना जमा होता रहता है । पुजारी इस तरह भ्रमित करते हैं की वेंकटेश्वर भगवान सोने से खुश होते हैं जितना सोना आप भगवान को अर्पित करोगे भगवान आपको ज़्यादा ख़ुशियाँ देंगे और लोग लालच व डर भावना से अपनी मेहनत की कमाई
अंधविश्वास में लगा देते हैं । ये मंदिर कम से कम भारत सरकार के 10 साल के वार्षिक बजट को अपने अंदर समेटे हुए है ।
3.Saibaba temple Shirdi
यह मंदिर साईं फ़क़ीर के नाम पर बना है जो फ़क़ीर अभाव में रहा अब उसका सिंघासन 94 किलोग्राम सोने का बना हुआ है इस मंदिर की कुल सम्पत्ति 100 लाख करोड़ है जो भारत की कम से कम भारत के पाँच साल के वार्षिक बजट को अपने अंदर समाए हुए है ।
4. Vaishnodevi temple
वैष्णोदेवी का मंदिर नोर्थ इंडिया जम्मू में स्थित सबसे बड़ा है लाखों लोग यँहा अपने मान्यताओं को पूर्ण करने के लिये
आते हैं । इसकी वार्षिक आय 500 करोड़ है ।
5. Siddhi vinayak Mumbai
यह मंदिर मुम्बई के पास स्थित है और इसकी वार्षिक आय लगभग 125 करोड़ ।
6. Meenakshi Temple Madurai
इस मंदिर की वार्षिक आय 60 करोड़ है ।
7. Jagganath temple Puri
इस मंदिर की कुल सम्पत्ति 250 करोड़ है और वार्षिक व्यापार 50 करोड़ है ।
8. kashi Vishwnatha temple Varansi
यह मंदिर उत्तर प्रदेश में स्थित है और इसका सालाना वयपार 5 करोड़ है ।
9. Amarnaath gufaa anantnag
यह गुफ़्फ़ा दक्षिण कश्मीर में स्थित है और यंह पर लगभग दो लाख शरदालू आते हैं
और इसका सालाना वयपार लगभग 5 करोड़ है ।
10. Sabrimala temple
यह मंदिर भी केरल में स्थित है इसकी सम्पत्ति लगभग 250 करोड़ है और सालाना 75 करोड़ का वयपार करता है । और तक़रीबन एक करोड़ लोग दर्शन के लिये जाते है ।
भारत की जनता को बताया की काला धन विदेशों में जमा है जबकि सारा धन तो धार्मिक सथलों में बिना आयकर के पड़ा है । भारत विश्व गुरु बनने को तैयार है बिना शिक्षा के ,भारत सत्य की खोज कर रहा है, बिना शिक्षा के ,भारत महान धार्मिक शक्ति बनने को तैयार है बिना शिक्षा के , भारत महान आर्थिक शक्ति बनने को तैयार है बिना उत्पादन के । अफ़सोस भारतीय मीडिया एक षड्यंत्र के तहत अपने ही भोले भाले नागरिकों को सूचना ना देकर गुमराह कर रहा है ।हम भारत के अधिकांश लोग अंधविश्वासों में पड़कर अपने भारत का भविष्य अंधकरमय बना रहें हैं ।
पाठकों से अनुरोध है कि आप मंदिरों मस्जिदों व किसी भी धार्मिक स्थल पर दान के रूप में धन ना चढ़ा कर उस धन को अपने बच्चों की शिक्षा पर लगाए ताकि भारत एक उन्नत राष्ट्र बन सकें । अपने परिवार को अंधविश्वास व पाखंडी कर्मकांडो से दुर रखें ।
वैज्ञानिक शिक्षा ही भारत को विश्व में गुरु का सम्मान दे सकती है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
if you have any doubts, please let me know.