Google बाबा पर आओ और लिखो

साथियो कोरोना लोक बंद में  ज़्यादातर लोग YouTube,TV MOVIE, News देख रहें हैं । यह समय है सामाजिक आंदोलन को पीछे मुड़ कर देखने का । सही समय है ,इसका उपयोग करना ज़रूरी है । आज 90%  लोग Google बाबा का उपयोग करते हैं अपना ज्ञान वर्धन करने में । लोग किताब पढ़ने से कतराते हैं क्योंकि हर कोई समय ना होने का बहाना बना देता है ये सच भी लगता है क्योंकि ज़िंदगी बहुत तेज दौड़ रही है । हर कोई इतना व्यस्त है की उसके एक दिन पीछे के अपने काम और आगे वाले दिन की योजना याद नही रहती ।
जो भी विचार दिमाग़ में आते हैं और हिलोरे मारते हैं आईए उनको Google बाबा को बताएँ और Google में लिखें ।
आप कुछ भी विचार लिख सकते हैं ।एक फ़्री और आज़ाद सोच का ,आज़ाद platform है । इससे एक फ़ायदा होगा की कोई भी आदमी जब बाबा शाहेब व अन्य महापुरुषों को Google पर check करेगा तो उसको बहुत लिखा हुआ साहित्य मिलेगा । आपने देखा होगा मनुवादी लोग अपने जूठे साहित्य को Google पर डालकर सही साबित कर रहे हैं ।
Google पर लिखने के बाद उसको Google से ही Facebook,YouTube,printrest,Quora ,WhatsApp आदि website पर डाला जा सकता है । सही समय है technology के साथ आगे कदम रखने का । दुश्मन आजकल अपने सारी जुठ को digital कर रहा है और आप ?
Blogger.com पर फ़्री में अपना account बना कर लिखने की आदत डालो । बाकी अपने आप सही हो जाएगा ।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

if you have any doubts, please let me know.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुजन समाज पार्टी को आर्थिक सहयोग भारत हितैषी

पूना पैक्ट - ज़्यादा सीट ,कम अधिकार, बिना ताक़त के साथ

इंडिया नामक गठबंधन से मिल जाए तो सेकुलर न मिलें तो भाजपाइ- बहन कुमारी मायावती जी