मैने माँ के एक हाथ से थपड़ और दूसरे हाथ से रोटी खाई हैं

परिनिर्वान  16/02/2016



माँ एक सुखमय एहसास है

माँ एक  दुनिया है माँ से ही घर संसार है 

माँ एक ताकत है  माँ ही विश्वास है 

माँ ही फट कार ,माँ ही दुलार है 

माँ ने ही बताया रिश्तों का व्यवहार है 




माँ होती है तो पिताजी भी ज़वान  है 

माँ रहती है तो रिश्तों मे होती जान है 

माँ का होना कितना सुखादाई  है 

माँ के बिना सब कुछ दुखदाई  है 

माँ के बिना कोई जीना जीना नहीं 

माँ नहीं तो जैसे खुशी का कोई मौका नहीं 

माँ है तो खुशीया  रहती बरकरार है 

माँ के बिना घर मे आ जाती दरार है 


माँ के साथ, माँ के आसपास और

माँ के परिनिर्वाण के बाद 

बहुत कुछ बदल गया है!  


माँ को शत शत नमन , माँ एक विशेष है इसलिए माता पिता के द्वारा किए हुए अच्छे कामों को निरंतर आगे बढ़ाते रहे!!










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुजनो के हार के अनेकों कारण है -जगबीर सिंह फ़ूलिया

पूना पैक्ट - ज़्यादा सीट ,कम अधिकार, बिना ताक़त के साथ

बहुजन समाज पार्टी को आर्थिक सहयोग भारत हितैषी