खर्चे हेतु एक संस्था बनाते है
चल यार मिशन चलाते है,*
*खर्चे हेतु एक संस्था बनाते है*...!!!
*दो चार चेलो को पाले*,
*उनसे नारे लगवाते है*....!!!
*चल यार मिशन चलाते है*........
*चार मैं जोडू और चार तू जोड़,*
*अपनी संख्या बढ़ायेंगे*...!!!
*मैं अध्यक्ष तू महामन्त्री,*
*ये सबको बतलायेंगे*,....!!!
*चन्दा बटोर कम्पनी बन*,
*आधा-आधा माल खाते है*...!!!
*चल यार मिशन चलाते है.*...
*विधायक जी के पास चले*,
*कुछ चन्दा हिस्से आयेगा*...!!!
*100-100 अगर मांगे हमने,*
*50 तो जरूर मिल जायेगा...!!!*
*वरना सुन 10 हजार का ,*
*एक मुख्य अतिथि बनाते है...!!!*
*चल यार मिशन चलाते है....*
*जितना लम्बा भाषन होगा,*
*उतना घर में राशन होगा...!!!*
*इस मिशन की आड़ में,*
*फिर तो अपना शासन होगा...!!!*
*हम है कट्टर देशभक्त*,
*दुनिया को बतलाते है...!!!*
*चल यार मिशन चलाते है....*
*अरे एक काम करो अब,*
*एक कार्यक्रम रखवायेंगे...!!!*
*मंच, माला के संग माइक,*
*स्वागत अपना करवाएंगे....!!!*
*एक दो गायक, कवि,*
*शायर को भी बुलवाते है....!!!*
*चल यार मिशन चलाते है....*
*अपनी संस्था सबसे ऊँची,*
*गला फाड़-2 बतलायेंगे...!!!*
*इस मिशन को गड्ढे भीतर,*
*निम्न द्वार लेकर जायेंगे...!!!*
*ऐसे कर्मो को करने वाले,*
*केवल नेता कहलाते है....!!!*
*चल यार मिशन चलाते है.....*
*दो चार आंदोलन करके,*
*फ़ोटो 100 खिंचवाएंगे....!!!*
*व्हाट्सएप-सोशल मीडिया ,*
*खूब उन्हें हम फैलाएंगे...!!!*
*बड़ी पार्टियों से घूस को लेकर,*
*आंदोलन को दबाते हैं...!!!*
*चल यार मिशन चलाते है....*
*चमचा, भक्त बन किसी भगोने,*
*के अंदर हम घुस जाएंगे.....!!!*
*चरण में पड़कर बड़े नेता के,*
*बड़ा पद भी कोई पायेंगे.....!!!*
*मिशन का काम हुआ पूरा,*
*चल अब मौज उड़ाते है...!!!*
*चल यार मिशन चलाते है..।।*
यदि अच्छा लगे तो शेयर/काॅपी-पेस्ट करें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
if you have any doubts, please let me know.