विजय कुमार खटाना बने गुडगाँव बसपा जिलाध्यक्ष



दिनांक 7 मई 2022 को बहुजन समाज पार्टी जिला गुड़गांव के संगठन की मीटिंग डॉक्टर अंबेडकर भवन बादशाहपुर में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय जगबीर सिंह फुलिया जी हरियाणा प्रदेश सचिव एवं धन प्रकाश शेरवाल जी हरियाणा प्रदेश सचिव  के साथ-साथ पूर्व पदाधिकारी, कार्यकर्ता  एवं बहुजन समाज पार्टी के  समर्थक उपस्थित रहे

संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गुरुमुख सिंह जी की सहमति से श्री विजय कुमार खटाना सरपंच दमदमा को बहुजन समाज पार्टी जिला गुड़गांव का अध्यक्ष मनोनीत किया गया जो  कि पूर्व मे जिला  गुडगाँव के  उपाध्यक्ष थे!  इस मौके पर सभी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए और लड्डू बांटकर  सरपंच विजय कुमार खटाना जी को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाइयां दी ! भविष्य में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए सरपंच विजय कुमार खटाना जी को हरसंभव सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया!  

इस मौके पर बीवीएफ, बामसेफ के  वर्तमान एवं पूर्व के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे

सरपंच विजय खटाना जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहां कि संगठन ने  जो मुझमें विश्वास  व्यक्त किया है उसका हमेशा आभारी रहूँगा और भविष्य में जिला गुड़गांव  बहुजन समाज पार्टी को एक विकल्प के तौर पर खड़ा करने और ज़न ज़न  तक बसपा की सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर आधारित नीतियों को पहुचाने का काम करेंगे  !!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुजनो के हार के अनेकों कारण है -जगबीर सिंह फ़ूलिया

पूना पैक्ट - ज़्यादा सीट ,कम अधिकार, बिना ताक़त के साथ

बहुजन समाज पार्टी को आर्थिक सहयोग भारत हितैषी