बहन कुमारी मायावती सामाजिक परिवर्तन की आदर्श मिसाल


 #मायावती_जी के जीवन संघर्ष पर जवाहर लाल नेहरू(JNU) विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग के प्रमुख #प्रो.#विवेक_कुमार ने अपने एक लेख में लिखा था, यह विडंबना है कि लोग आज मायावती के गहने देखते हैं, उनका लंबा संघर्ष और एक-एक कार्यकर्ता तक जाने की मेहनत नहीं देखते. वे यह जानना ही नहीं चाहते कि संगठन खड़ा करने के लिए मायावती कितना पैदल चलीं, कितने दिन-रात उन्होंने दलित बस्तियों में काटे. मीडिया और कुछ मायावती विरोधी लोग इस तथ्य से आंखें मूंदे है. सजातिय और मजहब की बेड़ियां तोड़ते हुए मायावती ने अपनी पकड़ समाज के हर वर्ग में बनाई है.

वह उत्तर प्रदेश की पहली ऐसी नेता हैं, जिन्होंने नौकरशाहों को बताया कि वे मालिक नहीं, जनसेवक हैं । सर्वजन का नारा देकर उन्होंने बहुजन के मन में अपना पहला दलित प्रधानमंत्री देखने की इच्छा बढ़ा दी है. दलित आंदोलन और समाज अब मायावती में अपना चेहरा देख रहा है. भारतीय लोकतंत्र को समाज की सबसे पिछली कतार से निकली एक सामान्य महिला की उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए.’

आगामी चुनाव में हम BSP को ही क्यों चुनें ?

इसके लिए हजार कारण हो सकते है उसमें से कुछ नीचे दिए गए है 

बीएसपी की सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए निम्नलिखित योगदान दिए (2007-2012) 

5 वर्ष के साशन काल में बहुजन महापुरुषों के नाम पर बनाये गए जनपद 

गौतम बुद्ध नगर

महामाया नगर

श्रावस्ती ...

कोशाम्बी

प्रबुद्ध नगर

पंचशील नगर

भीम नगर

कुशीनगर

वैशाली नगर

आंबेडकर नगर 

महात्मा फुले नगर

शाहू महाराज 

रमाबाई 

संत रविदास 

संत कबीर 

कांशीराम नगर 


अब विश्वविद्यालयों/पार्कों/स्मारकों/

योजनाओं । संग्रहालयों/स्टेडियमों के

नामों की सूची देखते है ।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (छः हजार करोड़ की लागत से )

महामाया टेक्निकल विश्वविद्यालय

गौतम बुद्ध पार्क,कानपूर

गौतम बुद्ध उद्दान,इटावा

गौतम बुद्ध स्पोर्ट्स स्टेडीयम,कुशीनगर

महामाया स्पोर्ट्स स्टेडीयम, गाजियाबाद

गौतम बुद्ध नागरिक टर्मिनल, बरेली

महामाया महिला डिग्री कॉलेज, बरेली

महामाया महाविद्यालय,इण्टर कॉलेज

तथा कन्या जूनियर हाईस्कुल, श्रावस्ती


गौतम बुद्ध राजकीय डिग्री कॉलेज, फ़ैजाबाद

यशोधरा महिला विद्यालय, कुशीनगर

शांति उपवन बुद्ध विहार

हर जिले में गौतम बुद्ध छात्रावास की स्थापना

महामाया गरीब बालिका शिक्षण योजना

सावित्री फुले छात्रावास

छत्रपति शाहू महाराज छात्रावास

श्री नारायण गुरु एवम रविदास छात्रावास

डॉ.भीमराव आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल ,लखनऊ (एक हजार करोड़ की लागत से)

दलित प्रेरणा स्थल नॉएडा 

एक लाख गाव डॉ.आंबेडकर योजना

म़ा. कांशीरामजी शहरी आवास योजना

म़ा. कांशीरामजी स्मारक स्थल ,लखनऊ

छत्रपति शाहू महाराज मेडिकल एव आय.ये एस. आय.पी.एस. ट्रेनिंग सेंटर 

डॉ.भीमराव आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन संग्रहालय

बुद्ध इंटरनेशनल वर्ल्ड क्लास सर्किट फॉर फॉर्मूला १ रेसिंग.

इसके आलावा और भी कार्य है, जो कि लोगों के चश्मे में नजर नहीं आता 

88 हजार बी टी सी शिक्षकों की भर्ती की गयी |

41 हज़ार कांस्टेबल की भर्ती हुई |

"कांशीराम शहरी आवास योजना" के तहत एक लाख एक हज़ार लोगों को आवास मिले |

108848 सफाईकर्मियों की भर्ती की गयी |

बुंदेलखंड में आई टी पॉलिटेक्निक की स्थापना की गयी |

गरीब बस्तियों में 2000 सामुदायिक केंद्र खोले गए ।

प्रदेश के 20 जिलो में अम्बेडकर पी जी छात्रावास की स्थापना की गयी |

पंचशील बालक इंटर कॉलेज नॉएडा में खुला |

महामाया बालिका इंटर कॉलेज गौतम बुद्ध नगर में स्थापित हुआ |

डॉ भीमराव आंबेडकर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , नॉएडा

मान्यवर कांशीराम जी यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी , बाँदा

मान्यवर कांशीराम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज ,गाज़ियाबाद

कांशीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ,नॉएडा

नॉएडा एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ |

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ |

यमुना एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ |

महामाया फ्लाईओवर का नॉएडा में निर्माण हुआ ।

2195 गाँव में 3332 km की सड़को का निर्माण हुआ।

मान्यवर श्री कांशीराम जी उर्दू अरबी फ़ारसी यूनिवर्सिटी , लखनऊ

राजकीय महाविद्यालय का निर्माण जौनपुर गाज़ियाबाद कांशीरामनगर कुशीनगर बिजनौर कन्नौज फर्रुखाबाद मैनपुरी श्रावस्ती निर्माण किया गया ।आतंकवाद से निपटने के लिए एटीएस(ATS) का गठन 2007 में किया गया !

को मा० #बहनजी_को फोर्ब्स ने 

दुनिया की 100 सबसे #शक्तिशाली_महिलाओं में जगह दी थी #आयरन_लेडी


जयभीम - जय कांशीराम 


टिप्पणियाँ

  1. बहन जी ने अपने छोटे से शासन काल में ही इतने अधिक काम कर दिए कि
    " आम आदमी पढ़ते पढ़ते ही थक कर चूर हो जाए ! "
    ----- वेदप्रकाश रंगा नजफगढ़ , दिल्ली ।।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

if you have any doubts, please let me know.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुजनो के हार के अनेकों कारण है -जगबीर सिंह फ़ूलिया

पूना पैक्ट - ज़्यादा सीट ,कम अधिकार, बिना ताक़त के साथ

बहुजन समाज पार्टी को आर्थिक सहयोग भारत हितैषी