कुछ भटके हुए लोगों के सवालों के ज़वाब - महापुरुषों का मिशन है बसपा 🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘

BSP 


कुछ भटके हुए लोगों के सवालों के ज़वाब - महापुरुषों का मिशन है बसपा 🐘🐘🐘🐘🐘🐘🐘


यह सत्य है कि बसपा महापुरुषों की सीची गई पार्टी है और महापुरुषों के अथक प्रयासों से ही हम लोगों को  मौर्य काल के बाद दोबारा राजनीति में भागीदारी मिली ! जिसके फलस्वरूप हमारा राजनीति में वर्चस्व दोबारा आया और बहन जी के कार्यकाल में बसपा द्वारा ऐसे कार्य किए गए जो कभी भी भुलाए नहीं जा सकते ! ना  ही उनको नजरअंदाज किया जा सकता है मगर यह महापुरुषों की सीची गई पार्टी सदा जीवित रहे  और यह कारवां  यूं ही आगे बढ़कर सभी प्रदेशों में जबकि पूरे देश में राजनीतिक परिवर्तन लाकर महापुरुषों की विचारधारा को संपूर्ण देश में लागू करें! यह महापुरुषों की सोच थी और सभी मिशनरी साथियों की सोच थी   मगर वर्तमान के हालात को देखकर कोई भी साथी इन सवालों के जवाब देकर यह संतुष्ट करें की जो कार्य वर्तमान में हो रहे हैं या जो कार्यशैली वर्तमान की है उस हिसाब से  महापुरुषों के कारवां को आगे बढ़ा पाएंगे ? और ऐसी विकट परिस्थिति में हमें क्या करना चाहिए? 

 *सवालः

1. क्या बहन जी जब से पार्टी की कर्ताधर्ता  बनी है उन्होंने कोई भी नेता तैयार किए हैं जो समाज के लिए लड़ सके। जैसे मान्यवर कांशीराम जी ने बहन जी को तैयार किया था। 

 *ज़वाब

बहन जी कर्ताधर्ता नहीं सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी  हैं  !  बसपा का काम ही है नेता बनाना अगर आपकी आँखों की रोशनी चली गई है तो अपना इलाज करवा लें! हर प्रदेश में अध्यक्ष महासचिव, प्रभारी , जिला कार्यकारिणी, विधानसभा कार्यकारिणी, Sector कमेटी और  बूथ कमेटी  के साथ-साथ करोड़ों कार्यकर्ताओं की सेना है  क्या आपको उनमे नेतृत्व नजर नहीं आता? काँग्रेस, बीजेपी और आरएसएस के नजरिए से देखोगे तो बहन जी भी आपको कुछ नजर नहीं आएगी! 

•••••••••••••••••••••••••••••••••••

 *सवालः

2. क्या जो मान्यवर कांशीराम जी ने 85 और 15 के बारे में हमें समझाया और इसको अमल करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया क्या वह आज काम हो रहा है। 

 *ज़वाब* 

बाबासाहेब द्वारा लिखित सत्यापित साहित्य ,मान्यवर सहाब श्री कांशीराम जी द्वारा लिखित एकल ग्रंथ " *चमचा युग* " एवं संघर्ष की मिशाल 
बहन कुमारी मायावती जी द्वारा लिखित किताब  " *बहुजन समाज और उसकी राजनीति* " पढ़ और अपने बीमार दिमाग को कुछ अच्छी बातें भी देने का प्रयास करो तो बेहतर होगा! क्योंकि दिमाग की  खुराक किताबें है  और शरीर के लिए भोजन! बसपा ने ही  85/15 का सिद्धांत प्रतिपादित किया और आज भी उस पर ही चलकर भारत में तीसरे नंबर का  राष्ट्रीय दल भी  है  ! 

•••••••••••••••••••••••••••••••••••


 *सवालः

3. मान्यवर कांशीराम जी ने कभी भी अपने राजनीतिक या सामाजिक कब की वजह से अपने व्यक्तिगत या पारिवारिक फायदे नहीं उठाए ने ही अपने लिए कोई सुख सुविधाओं के संसाधन बनवाए मैं अपने परिवार को आगे कर कर मिशन को पीछे नहीं जाने दिया क्या आज ऐसा हो रहा है। 

 *ज़वाबआप अपनी बहन बेटी को  21 साल की युवा उम्र में सामाजिक परिवर्तन के लिए बाहर निकालो तब ही तो आपका सवाल समझने में आसानी होगी , गालियों ,गांव मोहल्लों में जागरुक करने के लिए भेजो फिर आपका सवाल वाजिब होगा कि बहन जी ने अपने परिवार के लिए किया है! बहन जी ने अपने परिवार से आज तक कोई  MLA/MP/ MLC नहीं बनाया इसको ही लाभ का पद कहते हैं! संगठन में आनंद जी और आकाश जी को संघर्ष करने के लिए जगह दी है वो तो आप भी ले सकते हैं! बसपा टीम में आपका स्वागत है! जब आकाश आनंद जी संघर्ष से कुछ बना  देंगे  तो अवश्य उनको भी  मिलेगा और मिलना भी चाहिए!

••••••••••••••••••••••••••••••••••

 *सवालः

4. मान्यवर कांशीराम जी ने क्या कभी अपने परिवार के सदस्य को पार्टी का कोई लाभदाई पद दिया बल्कि बहन जी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से यह कहकर निकाला कि वह अपने परिवार के लिए टिकट मांग रहे हैं और हमारी पार्टी किसी भी प्रकार के परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देती है क्या आज बहन जी अपने भाई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भतीजे को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाकर आगे करके सही कर रही हैं?


 *ज़वाब ऊपर दिया जा चुका है* 


•••••••••••••••••••••••••••••••••

सवालः 

5. महापुरुषों ने बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के मूल मंत्र और काम किया क्या आज कहीं बहुजन बीएसपी की कार्यशैली में दिखाई देता है। 

 *ज़वाब*

तथागत गौतम बुद्ध जी ने बहुजन हिताय बहुजन सुखाय का सिद्धांत पूरी दुनिया को दिया उन्होंने बताया जब आप किसी विषय की खोज के लिए परिश्रम करते हैं  उस काम से बहुसंख्यकों का हित होना चाहिए जैसे ही बहुसंख्यकों का हित होना शुरू हो जाए तो उसको "भवतु सबमंगलम " अर्थात  "सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय "  सभी के कल्याण के लिए कार्यक्रम बनाया जाना जरूरी है  ! ऐसा ही माननीय बहन जी ने  किया  है!बाबासाहेब दुनिया मे एक मिशाल है जिन्होंने संविधान में सभी को अधिकार दिए अर्थात उनको भी दिए जिन्होंने बाबासाहेब को पग पग पर अपमानित किया! 

•••••••••••••••••••••••••••••••••••


 *सवालः

6. जिस मनुवादी विचारधारा के विरुद्ध में हमारे महापुरुषों ने संघर्ष करते-करते अपना जीवन कुर्बान कर दिया आज उन्हीं की बनाई पार्टी के मंच से यह नारा दिया जाता है हाथी नहीं गणेश है ब्रह्मा विष्णु महेश है और जिन मनु वादियों की वजह से हमारे महापुरुषों की सदैव जाने गई उनके लिए कहा जाता है कि ब्राह्मण शंख बजाएगा हाथी आगे बढ़ता जाएगा क्या आज तीन परसेंट लोग जो सदा हमारा शोषण करते हैं वह हमें सरकार बना कर देंगे और हम इतने बड़े नपुंसक हो गए हैं कि बहुजन होते हुए भी हम अपनी सरकार नहीं बना सकते हैं? 

 *ज़वाब

महापुरुषों का मिशन विरोध से नहीं सहयोग से आगे बढ़ेगा! आपके ही घर मे मनुवादी विचारधारा रहती है और आप उसको समझाकर बदलने का प्रयास कर सकते हैं ऐसे ही मान्यवर बहुजन नायक सहाब श्री कांशीराम राम जी ने बहुत शोध के बाद बहुजन समाज पार्टी को सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति का आंदोलन तय किया  है! जो आज भी निरंतर जारी है! 

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

 *सवालः

7. बहुजन समाज पार्टी को इस मुकाम तक लाने के लिए अनगिनत लोगों ने मान्यवर कांशीराम जी के साथ में रहकर अपने सब ग्रस्त जीवन का त्याग कर हर प्रकार की सुख सुविधाओं का त्याग कर पार्टी के लिए तन मन धन पूरा जीवन न्योछावर कर दिया और आज उनका कहीं भी नामोनिशान नहीं है केवल और केवल मिश्रा मिश्रा मिश्रा कोई कॉन्फ्रेंस करनी हो तो मिश्रा कोई अनाउंसमेंट करनी हो तो मिश्रा किसी को पार्टी ज्वाइन कराना हो तो मिश्रा किसी को पार्टी से निष्कासित करना हो तो मिश्रा और तो और जो पार्टी सदैव परिवारवाद के खिलाफ रही अनुवाद के खिलाफ रही उसके अंदर में मुख्य पदों पर ब्राह्मण घुस गए उनकी बीवियां उनके बच्चे घुस गए अब तो मिश्रा मिश्रा इन और उनके राजकुवर ही पार्टी के कर्ताधर्ता है क्या यह महापुरुषों के साथ नाइंसाफी नहीं हो रही है? 

 *ज़वाब*

उन सभी लोगों के अथक परिश्रम और त्याग की वजहों से आज बहुजन समाज पार्टी एक मजबूत काडर base राजनीतिक दल है! उन सभी पुण्य लोगों को वर्तमान कार्यकर्ता नमन करते है जो आखिरी साँस तक बसपा में रहे और  हैं! बहुजन विचारधारा व्यक्ति का विरोध नहीं विचारधारा की विरोधी है और रहेगी क्योंकि ये नीतिगत निर्णय है! सम्मानित सतीश चंद्र मिश्रा जी  बसपा की समतामूलक भारतीय समाज निर्माण  की क्रांतिकारी सोच से प्रभावित हैं इसलिए बसपा की नीतियों को स्वर्ण समाज को भी समझा रहें है  क्योंकि काँग्रेस एवं बीजेपी ने भारतीय समाज मे बसपा के लिए भ्रांतियां फैला दी हैं! 

••••••••••••••••••••••••••••••••••

 *सवालः

8. नसीमुद्दीन सिद्धकी जैसे कद्दावर मुस्लिम नेता जिसने बहन जी को बीजेपी नेता द्वारा आवश्यक कहे जाने पर पूरे लखनऊ को हिला दिया था उसको अनुशासनहीनता का नाम देकर पार्टी से निष्कासित कर दिया और उस पर यह इल्जाम भी लगाए कि वह टिकटों के लिए पैसे लेता है मुझे यह बताएं कि टिकटों के लिए बीएसपी में कब पैसे नहीं मांगे जाते यहां तक की हां ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते जहां पैसों को पीछे रखा जाता है क्या यह सही है? 

 *ज़वाब

2007 से 2012 तक बहुजन समाज पार्टी की सरकार में नसीमुद्दीन के पास  18 मंत्रालय थे और बहन जी के बाद दूसरी position भी! ये बहन जी का विश्वास ही था ! सत्ता तो आती और जाती रहती है!  मिशन का लक्ष्य सर्वोपरि और सर्वोच्च होता है! 
बाबासाहेब के विचारो को लागु करने के लिए मान्यवर कांशीराम जी ने धन्नासेठों से धन नहीं लेने के नियमो का पालन किया और गरीब वंचित शोषितों को अपनी आय में से कुछ धन बचाकर बसपा को देने की अपील की और आज भी बहुजन समाज पार्टी अपने ही कार्यकर्ताओं से maintenance,मेंबरशिप और साल मे एक बार आर्थिक सहयोग दिवस पर समर्थकों से सहयोग राशि की अपील करती है! क्योंकि ये सामजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति का आंदोलन है! ये अपने ही लोगों के चंदे के रूप मे दिए दान से पूरा होगा ऐसा महापुरुषों के शोध ने हमे निर्देशित किया है  ! 

•••••••••••••••••••••••••••••••••••

 *सवालः

साथियों जहन मैं सवाल तो हजारों हैं मगर उनकी इतनी लंबी लिस्ट बनाकर सवाल पूछना उचित नहीं इसलिए मैं चाहूंगा की साथी इन चंद सवालों का जवाब देकर मेरी जिज्ञासा को शांत करें। हो सकता है कहीं मेरे विचार भटक गए हो तो कृपया करके मेरा मार्गदर्शन करें। 


 *ज़वाब

आपकी जिज्ञासा की शांति के लिए आपको बहुजन समाज पार्टी के संविधान, महापुरुषों द्वारा लिखित सत्यापित साहित्य,पुस्तकों एवं भारतीय संविधान का गहन अध्ययन करना होगा वर्ना आपका भटकना तय है! बहुजन समाज पार्टी  6743 जातियों मे विभाजित एवं ग़रीबों का प्रतिनिधित्व करने वाला संवैधानिक राजनीतिक धार्मिक एकमात्र दल है! 


उम्मीद है आपके हर सवाल का ज़वाब मिल गया होगा ! 


 *जय बसपा विजयी बसपा* 

बाबासाहेब अमर रहे 

मान्यवर कांशीराम जी अमर रहें 

बहन जी जिंदाबाद 


🙏🏻जय भीम🙏🏻जय भारत🙏🏻l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुजनो के हार के अनेकों कारण है -जगबीर सिंह फ़ूलिया

पूना पैक्ट - ज़्यादा सीट ,कम अधिकार, बिना ताक़त के साथ

बहुजन समाज पार्टी को आर्थिक सहयोग भारत हितैषी