भाई प्रदीप राव- बहुजन समाज़ पार्टी नगर पालिका Dharuhera चेयरमैन पद के उम्मीदवार की मतदाताओं से अपील
आपको जानकर हर्ष होगा कि आपके शहर Dharuhera में नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए 12 September को चुनाव होना निश्चित हुआ है! आपने अन्य राजनीतिक दलों को बराबर आजमाया है मगर Dharuhera शहर मे असुविधा बढ़ती ही जा रही हैं! इसका स्पस्ट कारण है योजनाबद्घ तरीके से सरकारों ने Dharuhera को पूरी तरह से अनदेखा किया है ! आप सभी के सहयोग से औद्योगिक नगरी Dharuhera ने अंतरराष्ट्रीय मानचित्र मे विशेष स्थान हासिल किया मगर सरकारों ने अंतर्राष्ट्रीय शहर को आगे बढ़ाने की बजाय Dharuhera शहर को स्लम बस्ती में तब्दील कर दिया ! बहुजन समाज पार्टी किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को नमन करती है और किसान विरोधी काले कानूनो को वापिस करने की पुरजोर मांग के साथ-साथ किसानों की पक्षधर है!आपसे अनुरोध है कि आप बहुजन समाज पार्टी के शिक्षित,कर्मठ, सहनशील, सहयोगी भाई प्रदीप राव को अपना बहुमूल्य वोट देकर Dharuhera नगरी को आधुनिक शहर बनाने में सहयोग करें ! हम नगर पालिका Dharuhera क्षेत्र में निम्नलिखित विकास कार्य करके नोएडा जैसा व्यवस्थित शहर आपको समर्पित करेंगे !
1- नगर पालिका Dharuhera क्षेत्र के अंतर्गत मतदाताओं जिनमें ग़रीबों, असहाय और जरूरतमंद लोगों को निजी जमीन से 25-25 गज के प्लॉट आबंटित किए जाएंगे !
2- भिवाड़ी से आने वाला केमिकल युक्त पानी का स्थाई समाधान करेंगे
3- आधुनिक बस अड्डे का निर्माण करेंगे
4-Dharuhera को तहसील का दर्जा दिलाएंगे
5-Shahid भगत सिंह चौक का सौंदर्यीकरण करके ट्रैफिक को सुव्यवस्थित किया जाएगा !
6- सेक्टर 4 और सेक्टर 6 से गंदे पानी की स्थाई निकासी की जाएगी !
7- रेहड़ी पटरी वालों के लिए फ्री में जगह उपलब्ध की जाएगी
8-Dharuhera से खरखरा कालेज तक छात्राओं के लिए फ्री बस सेवा !
9- अनाधिकृत कालोनियों को पक्का करवाया जाएगा !
10- पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण करके सुव्यवस्थित किया जाएगा !
11- बुजुर्गों को साल में एक बार तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी !
12- ग़रीबों,असहाय परिवार की बेटियों की शादी में कन्यादान पैकेज दिया जाएगा !
13- सफाई कर्मचरियों को नगर पालिका में नियमित करवाया जाएगा !
14- शहर मे कूड़े के ढेर नहीं लगने दिए जाएंगे ! और घर- घर से कूड़ा collection की व्यवस्था की जाएगी !
15- सरकारी अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा !
16- बुजुर्गों,महिलाओ की पेंशन योजना को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा और रेवाड़ी मेडिकल जांच के लिए आने-जाने वाले बुजुर्गों को फ्री व्यवस्था की जाएगी !
17- Dharuhera शहर को प्रदूषण मुक्त किया जाएगा!
18- नागरिकों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुकता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जाएगा !
19- स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी
20- कॉलोनी और सेक्टर में सीवरेज के साथ-साथ गलियों सड़कों की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी !
21- वार्षिक मुफ़्त आंखों के कैम्प की व्यवस्था की जाएगी !
22- जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर- घर पीने के पानी की सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी !
23- आधुनिक सार्वजनिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा !
24• बाजार मे जल भराव की समस्या का पूर्णता समाधान किया जाएगा
25• नगर मे बिजली की समस्या से लोगों को पूर्णतया छुटकारा दिलवाया जाएगा
26• खेल स्टेडियम मे आधुनिक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी !
27• गांवो मे सरकारी शिक्षा एवं चिकित्सा मे आयी सभी कमियों को दूर किया जाएगा !
28• आवारा पशुओं को गौशाला तक पहुचाने की उचित व्यवस्था की जाएगी !
उपरोक्त सुविधाओं के अतिरिक्त नगर पालिका क्षेत्र मे आप सभी नागरिकों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए बहुजन समाज पार्टी वचनबद्ध है ! आप सम्मानित मतदाताओं ने बार बार अन्य दलों को मौका दिया मगर सरकारों ने आपका मानसिक शोषण करके हरियाणा वासियों को गुमराह किया हैं! आपसे अनुरोध है इस बार बहुजन समाज पार्टी को मौका देकर भाई प्रदीप राव को चेयरमैन चुने! बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आपसे सहयोग समर्थन और बहुमूल्य वोट के लिए स्वच्छ,सुन्दर Dharuhera बनाने के लिए अनुरोध करते हैं!
आदर सहित आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
if you have any doubts, please let me know.