निर्णय कैसे लें ?
क्या हमारे पास कोई पैमाना होता है कि हम अच्छा निर्णय कैसे लें ? ये जरूरी है कि हम अच्छा निर्णय कैसे लें? चाहे हम समाज का निर्णय ले रहें चाहे व्यापार का निर्णय ले रहें चाहे भविष्य का निर्णय ले रहें या बच्चों का निर्णय ले रहें हैं ! अच्छा निर्णय का क्या कोई पैमाना होता है एक अच्छा निर्णय कैसे लिया जाए इसको समझना आवश्यक है निर्णय जीवनभर खुशी या दुखी का एहसास करवाता रहता है!
निर्णय अच्छा या बुरा
कोई भी निर्णय न ही अच्छा होता है ना ही बुरा, ना सही ना गलत ये तो निर्णय लेने के बाद ही पता चलता है कि वास्तव में जब उसके परिणाम आते हैं कि हमने ये निर्णय अच्छा लिया या बुरा लिया निर्णय लेने से पहले हमारे पास कोई पैमाना नहीं है कि क्या गलत है क्या सही है!
कोई भी निर्णय को हम बौधिक के धरातल पर उसको तोल सकते हैं ये निर्णय बौधिक है या वैसे ही लिया गया निर्णय हैं! बौधिक निर्णय लेने की एक प्रक्रिया होती है जिसके मुख्य तीन स्तर होते हैं !
1 बुद्धि की गतिविधि: निर्णय जब हम लेते हैं तो आपके सामने एक समस्या होती है हमे उस समस्या का कारण पता लगाना होता है कि ये समस्या क्या है ? जब तक जीवन मे समस्या का कारण पता नहीं लगाएंगे तब तक उस समस्या का कोई भी सही समाधान हो ही नहीं सकता ! पहली चीज जो भी आपको निर्णय लेना है उसमे आपको बौधिकता का प्रयोग करके समस्या का कारण ढूँढना पड़ता है कि वास्तव मे आप किस प्रकार की समस्या से जुझ रहें हैं! जब आप कारण को पता लगा लेंगे तो आपका पहला कदम पूर्ण होता है!
2 डिजाइन गतिविधि: समाधान के विकल्प तैयार कीजिए!विकल्प बनाइये आप जितने विकल्प तैयार करेंगे उतना ही अधिक बेहतरीन परिणाम आएगा ! जब आपने बहुत सारे समाधान के विकल्प बना दिये अब इनमे से लागू करने की परिक्षा देनी होगी!
3 विकल्प का चयन : अब अपने ही बनाए विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होता है हमको निर्णय सीमित बौधिकता पर ही लेना चाहिए बौधिक निर्णय में दो ही चीज महत्वपूर्ण होती है जिसके आधार पर हम निर्णय लेते हैँ ! तथ्य और मूल्य, जीवन मे निर्णय लेना ही महत्वपूर्ण होता है आज ही अपनी समस्या का विश्लेषण करके समस्या के विकल्प तैयार करके विकल्प को लागू करें और हमेशा लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्ष करते रहिए यही जीवन है !
Good Thought
जवाब देंहटाएंThanks & read regularly and comments
हटाएं