आरक्षण ख़त्म होना ही चाहिये
*आपको आरक्षण में चावल गेंहू नमक, और मास्टर चपरासी बनने में मिले आरक्षण को आरक्षण न समझें? इसको प्रतिनिधित्व कहते हैं आरक्षण क्या है इसकी जानकारी भारत में षड्यंत्र करके उसका मतलब ही बदला दिया *
reservation in india |
*आरक्षण किसे कहते हैं कुछ उदाहरणों से समझिए*
जब अपने स्कूल की क्रिकेट टीम में भी चयनित ना होने वाले जय शाह पुत्र अमित शाह (गृह मंत्री, भारत सरकार) सीधा BCCI के अध्यक्ष बनते हैं, इसे कहते हैं आरक्षण।
सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर आरक्षण के कारण भारत की 16 साल से कम आयु की टीम में और 323 बाल में 1009 रन का विश्व रेकोर्ड बनाने वाले प्रवीण धनवड़े को बाहर किया जाए तो इसे कहते हैं आरक्षण
जब बिना किसी परीक्षा और इंटरव्यू के सीधा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जज अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं रिश्तेदारी के कारण नियुक्त होते हैं, इंडियन जुडिशरी सर्विस लागू ना कर अपने चहेते को न्याय मूर्ति बना देना उसे कहते हैं आरक्षण।
जब तमाम स्कूल और कॉलेज खोलने वाले मैनेजर अपने रिश्तेदारों, बहू बेटों को बिना किसी योग्यता और पात्रता के फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर सरकारी अनुदान पर नियुक्त करा लेते हैं, तो उसे कहते हैं आरक्षण।
जब तमाम अकादमिक परीक्षाएं पास करने तथा पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद भी सिर्फ जाति के आधार पर घोषित कर दिया जाता है "नॉट फाउंड सूटेबल" (ताकि आगे उस पर अपने वर्ग के हितों के अनुरूप नियुक्ति की जा सके) तो उसे कहते हैं आरक्षण।
जब बिना चुनाव लड़े मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री/मंत्री/अध्यक्ष बना दिया जाए और जिसके नाम पर चुनाव लड़ा उसे धकिया दिया जाए, इस सामंतशाही को कहते हैं आरक्षण।
उधोग में क़र्ज़ के रूप में दिए गये धन को ना लौटाने और फिर उसको नोन परफ़ोरमिंग अस्सेट घोषित करके लाखों करोड़ रूपे माफ़ कर देना उन्ही उद्योगपतियों से अपनी पार्टी फ़ंड में धन ले लेना इस पिछले दरवाज़े की चोरी को कहते है आरक्षण ।
जब बिना IAS की परीक्षा पास किये वर्ग विशेष के लोगों को संयुक्त सचिव बना दिया जाता है और प्रतिनिधित्व वाले परीक्षार्थियों को साक्षात्कार में जातिवादी मानसिकता की वजह से कम स्कोर देना ! इसे कहते हैं आरक्षण
जब लॉकडाउन में भी मुख्यमंत्रियों, पूर्व प्रधानमंत्री मंदिर जाते हैं या विवाह के पार्टी अटेंड करते हैं जबकि मरीजों/ मजदूरों को सड़क पर मुर्गा बनाकर पीटा जाता है, तो इस विशेषाधिकार को कहते हैं आरक्षण।
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड सरकारी कंपनी जिसको लड़ाकू विमान के पुर्जे बनाने का अनुभव और आज तक तीर कमान भी न बनाने का अनुभव रखने वाली कंपनी को सीधा राफेल लड़ाकू विमान बनाने का ठेका दिया जाता है, तो उसे कहते हैं आरक्षण।
जब एक ही तरह के मुकदमे में यादव को जेल और मिश्रा को बेल मिल जाती है तो यहां पर दिखता है वर्ग और जाति का आरक्षण।
अपने नाम के पीछे जातिवादी सूचक शब्द लगाकर और अन्य लोगों को जातिवादी कहना इसे कहते हैं आरक्षण
प्राइमरी स्कूल भी खेलने लायक इंफ्रास्ट्रक्चर न होने के बावजूद कागजी जिओ यूनिवर्सिटी को 10,000 करोड़ रुपए मिलते हैं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनने के लिए, तो इसे कहते हैं आरक्षण।
जब राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की भर्ती चुनिंदा जातियों से की जाती है, तो उसे कहते हैं आरक्षण।
जिसको भारत में आरक्षण कहा जाता है वो सिर्फ प्रतिनिधित्व है, जो तमाम यूरोपीय अमेरिकी अफ्रीकी देशों में भी अपनाया गया है।
RESERVATION = आरक्षण
REPRESENTATION = प्रतिनिधित्व
अगर उपरोक्त विषय पर सहमत नही हैं तो आरक्षण ख़त्म होने तक प्रतिनिधित्व लागू रहेगा ।
Very nice
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंYes well explained.
जवाब देंहटाएंAlso incorporate like button.
हमारे राजनेता लोगो को समझने ही नहीं देना चाहते कि आरक्षण और प्रतिनिदितव में क्या फर्क है और कयूं जरूरी है। यह आपकी पोस्ट जिन जिन लोगो के पास पहुंचेगी शायद उनका तो नजरिया जरूर बदलेगी।
जवाब देंहटाएंSC/ST आरक्षण अगर खत्म करना है। सबको एक समान करना है तो SC/ST की शादी GENRALवाली लड़की से भी हो जानी चाहिए । 2.नौकरी में सब जाति को एक समान नौकरी,eqalisium होना चाहिए और उदाहरण के तौर पर अगर किसी भी विभाग में अगर 12 कर्मचारी हैं तो हर वर्ग के 3-3 कर्मचारी होने चाहिए । जब यह सम्भव हो पायेगा तो मैं समझता हूँ आरक्षण की जरूरत किसी को भी नहीं है। बाकि आरक्षण है क्या इसमें detail में बताया गया है ।
जवाब देंहटाएं