बहुजनो के हार के अनेकों कारण है। जिसमे अंधभक्ति सबसे ज्यादा है। भारत मे लोग नागरिक कम है,आदमी ज्यादा है। अब सवाल ये है कि ये "आदमी " का क्या मतलब है ? तो इसका मतलब ये है:- मोदी के आदमी, बीजेपी के आदमी, आप के आदमी, मेश्राम जी के आदमी बसपा के आदमी, दरोगा जी के आदमी सांसद जी के आदमी मायावती जी के आदमी कांग्रेस के आदमी आशाराम के आदमी राम रहीम के आदमी इत्यादि। जिस दिन हम एक नागरिक के तौर पर अपने व पराये नेताओ का समीक्षा करेंगे,उस दिन शायद हम सत्य दिखाई देगा। कारण :- -मेश्राम जी ने खुद बोला है कि जब कांशीराम जी ने मायावती को आगे बढ़ाना शुरू किया तो हम लोग पीछे हटे। अर्थात इनको आगे बढ़ाते तो ये लोग नही हटते। -जिस बामसेफ को कांशीराम जी ने रजिस्टर्ड नही कराया,उनको इन लोगो ने रेजिस्ट्रेड करवाया। -मेश्राम जी का कहना है कि कांशीराम जी ने पार्टी बनाई,इसलिए वे लोग हटे। फिर सवाल ये है की फिर बामसेफ किस लिए बनी ? -ब्राह्मण देशी है कि विदेशी है इस पर बाबासाहेब ने कभी अपना पसीना नही बहाया। जब संविधान सभी को नागरिकता देता है तो फिर विदेशी का मुद्दा ही खत्म हो जाता है। -इस विषय पर मेश्राम जी ...
round table conference गोलमेज सम्मलेन 1930 में पहला गोल मेज सम्मलेन हुआ जिसमे भारत के राजाओं , विशिष्ट हस्तियों ,कांग्रेस व् महात्मा गाँधी को भी आमंत्रित किया था मगर गाँधी व् कांग्रेस ने इस सम्मलेन का बहिष्कार किया जिसमे महात्मा गाँधी ने भाग नहीं लिया ! बाबा साहेब ने दलितों का व् सम्पूर्ण राष्ट्र्र का प्रतिनिधित्व किया !डॉ बी॰ आर॰अम्बेडकर ने माँग रखी की अछूतों की हालत बहुत ही दयनीय और मानवीय अधिकारों से वंचित है ! हिन्दू समाज ने कभी इनको मानवीय अधिकार नही दिए ।उनको गाँव से बाहर रखा , पीने के लिए पानी, खाने के लिए रोटी नही ,मजबूरन झूठन व् मरे हुए जनावरों का मांस खाकर गुज़ारा करते हैं । उनको बसों रेलगाड़ियों व सार्वजनिक गाड़ियों में यात्रा करने की मनाही हैं और हिन्दू लोगों के डर से अपनी आवाज़ भी नही उठा सकते । ब्रिटिश भारतीय सरकार ने भी उन अभागे अछुत्तों के लिए कुछ नहीं किया , मैं उन अछूतों का प्रतिनिधित्व करता हुँ ! बाबा साहेब ने दोहराया की हमें आज़ादी चाहिए ,हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं ...
हमारा प्यारा देश भारत सदियों परतंत्र रहा उसके पीछे एक ही कारण कुछ मुट्ठी भर लोग वयपार करने के बहाने धीरे धीरे कब भारतीयों को ग़ुलाम बना गये मूलभारतीयों को आभास तक ना हुआ ।आज़ादी हासिल करना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल लोकतंत्र को अर्थात आज़ादी को बनाए रखना है एक तथ्य के साथ इसको समझने का प्रयास करते हैं ! अमेरीका भी लोकतांत्रिक और संसार में एक शक्तिशाली राष्ट्र है। वर्तमान में अमेरिका में डोनलड टर्म एक बड़ा पेशेवर वयपारी राष्ट्रपति के पद पर है। वंहा का एलेक्ट्रोनिक मीडिया पक्षपाती है मीडिया दो राजनीतिक पार्टियों में बँटा हुआ है कुछ एलेक्ट्रोनिक मीडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ है और कुछ मीडिया रेपब्लिकन पार्टी के साथ है इसलिए अमेरिकन को अपने राष्ट्र हित को समझने में आसानी होती है । बसपा अमीरों से नहीं ग़रीबों से लेती है आर्थिक सहयोग : The Newyork Times and Washington post दो मुख्य समाचार पत्र हैं जिनका 80 प्रतिशत तक धन आम जनता के subscription (अंशदान) से आता है और ये अख़बार सही सूचना तथ्य के साथ जो अमेरिकन के हितकारी है अपने समाचार पत्र के माध्यम से लोगों तक भेजते ...
Arnab ji Bas Ye Bata do Apke 1000 crore Rupees kaha se aaye h kiya Modi ji ne Gift kiye h apko Apki mehnat ke
जवाब देंहटाएंMubarak
जवाब देंहटाएं