धूम धाम से मनाई बाबा शाहेब की जयंती- निखिल गौतम जिला प्रधान बसपा गुरुग्राम
✍️जय भीम # जय भारत
🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯
बाबा साहब के जन्मोत्सव पर बहुजन समाज के लोगों ने परमपूजनीय बाबा शाहेब अम्बेडकर जी की जयंती बहुत धूम धाम से मनाई । लोगों ने अपने घरों पर दीपक जलाकर सम्पूर्ण lockdown में बाबा शाहेब को याद किया ।
आस पास के लोग ने दूरी का पालन करते हुए एक दूसरे को मुबारक भी दी । युवा प्रधान निखिल गौतम ग़रीबों में ख़ासे लोकप्रिय है । COVID 19 महामारी में निखिल गौतम खूब लोगों में खाने का सामान बाँट रहे ताकि कोई गरीब आदमी भूखा ना सोये ।
आज ही के दिन 14 April 1984 को बहुजन महानायक साहेब श्री कांशीराम जी ने बहुजन समाज पार्टी का गठन किया था । बाबा साहब विश्व के सबसे ज्यादा विद्वानों में से एक थे और उनके अनुयायियों ने भी अपनी विद्वता साबित कर दी !! सामाजिक कार्यकर्ताओं को 14 अप्रैल को अपने घर 🏠में परिवार के साथ जयंती मनाने का अवसर नहीं मिलता था परंतु अब की बार सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने घर 🏠में और आस पड़ोस में बाबा साहब का प्रचार प्रसार किया !! साथियों बाबा साहब के जन्मोत्सव 🎂की सफलता पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं ।
🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯
सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय
जिला प्रधान
निखिल गौतम
बीएसपी गुरुग्राम हरियाणा
जय भीम अध्यक्ष जी।
जवाब देंहटाएंलगे रहो।
https://youtu.be/qCjrd5d5_sg
https://youtu.be/qCjrd5d5_sg
जवाब देंहटाएं