धूम धाम से मनाई बाबा शाहेब की जयंती- निखिल गौतम जिला प्रधान बसपा गुरुग्राम


✍️जय भीम # जय भारत
🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯
बाबा साहब के जन्मोत्सव पर बहुजन समाज के लोगों ने परमपूजनीय बाबा शाहेब अम्बेडकर जी की जयंती बहुत  धूम धाम से मनाई । लोगों ने अपने घरों पर दीपक जलाकर सम्पूर्ण lockdown में बाबा शाहेब को याद किया ।
आस पास के लोग ने दूरी का पालन करते हुए एक दूसरे को मुबारक भी दी । युवा प्रधान निखिल गौतम ग़रीबों में ख़ासे लोकप्रिय है । COVID 19 महामारी में निखिल गौतम खूब लोगों में खाने का सामान बाँट रहे ताकि कोई गरीब आदमी भूखा ना सोये ।
आज ही के दिन 14  April 1984  को  बहुजन महानायक साहेब श्री कांशीराम जी ने बहुजन समाज पार्टी का गठन किया था ।  बाबा साहब विश्व के सबसे ज्यादा विद्वानों में से एक थे और उनके अनुयायियों ने भी अपनी विद्वता साबित कर दी !! सामाजिक कार्यकर्ताओं को 14 अप्रैल को अपने घर 🏠में परिवार के साथ जयंती मनाने का अवसर नहीं मिलता था परंतु अब की बार सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने घर 🏠में और आस पड़ोस में बाबा साहब का प्रचार प्रसार किया !! साथियों बाबा साहब के जन्मोत्सव 🎂की सफलता पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं ।
🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯
सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय

जिला प्रधान
निखिल गौतम
बीएसपी गुरुग्राम हरियाणा

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

if you have any doubts, please let me know.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुजनो के हार के अनेकों कारण है -जगबीर सिंह फ़ूलिया

पूना पैक्ट - ज़्यादा सीट ,कम अधिकार, बिना ताक़त के साथ

बहुजन समाज पार्टी को आर्थिक सहयोग भारत हितैषी