इंडिया नामक गठबंधन से मिल जाए तो सेकुलर न मिलें तो भाजपाइ- बहन कुमारी मायावती जी
कुछ दिन पहले तक बीजेपी और आरएसएस की अन्य सहयोगी संस्थाएं लगातार राहुल गांधी पर हमला कर रही थी तथा उन्हें हर वक्त पप्पू सिद्ध करने में पुरजोर ताकत लगाती थी। तमाम मीडिया भी राहुल गांधी को एक तमाशबीन व मसखरा आदि बताने का काम करते थे। मगर अभी आप सुधीर चौधरी - TV presenter को देख करके हैरान हो जाएंगे ,जो अब भाजपा की बुराई करते हुए और राहुल गांधी को महिमा मंडित करते हुए पाएंगे । क्योंकि आरएसएस, अब बीजेपी के लिए चुनावी मैदान साफ कर रहा है। *इसलिए नूरा कुश्ती की तैयारी की जा रही है ।* जिसके लिए एक "कमजोर पहलवान " को "उससे भी कमजोर " पहलवान से लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए मोदी के सामने राहुल गांधी का चेहरा पेश किया जाएगा। सभी जानते हैं कि कांग्रेस ज्यादातर तभी जीतती है, जब उसे दलित वोट मिल जाते हैं । *दलित और आदिवासियों के वोट पाने के लिए कांग्रेस ने दलित नेता खड़गे को आगे किया है* और उसके नेतृत्व में 2024 आम चुनाव लड़ने का निर्णय किया है ।मगर जब *प्रधानमंत्री बनने का बात करेंगे, तब वह दलित चेहरा पीछे छुपा दिया* जाएगा और राहुल गांधी का चेहरा सामने पेश किया जाएग...